3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News Video : IAF MiG- 29 crashes in Agra, Pilot & Co-pilot successfully ejected #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश, विमान के गिरते ही लगी आग, पायलट और कोपायलट सुरक्षित। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिग 29 ने आदमपुर पंजाब से उड़ान भरी थी और एक्ससाइज में शामिल होने के लिए जा रहा था।
आगरा के बघा सोनिया गांव, कागरौल में सोमवार को विमान क्रैश हो गया, विमान के गिरने से पहले पायलट और को पायलट पैराशूट से सुरक्षित उतर गया। विमान एक खेत में गिरा और आग की लपटें उठने लगी। विमान के क्रैश होने की जानकारी होने ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज होती गईं। ( IAF MiG- 29 crashes in Agra, Pilot & Co-pilot successfully ejected #Agra )
पायलट और को पायलट सुरक्षित
विमान के क्रैश होने की जानकारी के बाद आस पास के गांव के लोग भी पहुंच गए। पायलट और को पायलट सुरक्षित हैं। विमान के क्रैश होने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई।
आग लगते ही पैराशूट से कूदे पायलट और को पायलट
मिग 29 ने ग्वालियर से उड़ान भरी, आगरा के कागरौल में सोनिया गांव के पास विमान में आग लग गई, आग की लपटें निकलते ही पायलट और को पायलट पैराशूट से कूद गए। इसके कुछ सेकेंड बाद ही एक खेत में जलता हुआ विमान गिर गया और कुछ ही देर में विमान से आग की तेज लपटें उठने लगीं।