आगरालीक्स ..वीडियो..Agra News : आगरा के एक होटल में युवक ने खुद को लगाई आग, युवक को उसके साथ आई युवती ने बचाने की कोशिश की, युवती भी झुलसी। ( Agra News Video: Man set fire himself in hotel, Woman injured to save him#Agra )
आगरा के घटिया आजम खां स्थित होटल में एक युवक ने कमरा लिया, उसके साथ एक युवती भी थी। मंगलवार दोपहर में युवक ने खुद को आग लगा ली, उसके साथ आई युवती ने चीख पुकार मचा दी, युवक को बचाने की कोशिश में उसके भी हाथ जल गए।
होटल कर्मियों ने युवक को बचाया
आग की लपटों से घिरे युवक को होटल के कर्मचारियों ने बचाया, उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोग आ गए, पुलिस भी पहुंच गई। युवती के हाथ झुलस गए हैं पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।