आगरालीक्स…ताज महोत्सव में युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल. राजस्थानी कलाकारों के साथ हुआ विवाद, देखें वीडियो
आगरा में इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो ताज महोत्सव को लेकर शिल्पग्राम का है. यहां ढोल बजाने वाले कलाकारों द्वारा एक सिख युवक के साथ मारपीट की जा रही है. हालांकि अभी तक वीडियो के बारे में यह पता नहीं चल सका है कि यह घटना किस दिन की है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है.
आगरा के शिल्पग्राम में 17 से 27 फरवरी तक ताज महोत्सव का आयोजन किया गया था. पर्यटकों को देखते हुए दो दिन 29 फरवरी तक शिल्प मेला को प्रशासन की ओर से आज तक के लिए बढ़ाया गया है. ताज महोत्सव में देश विदेश के कलाकार और शिल्पी आए हुए हैं. इसके अलावा काफी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक भी यहां पहुंचे हैं. लेकिन एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो शिल्पग्राम का ही बताया जा रहा है जिसमें पगड़ी पहने और ढोल बजाने वाले कलाकार जो कि संभवत: राजस्थानी हैं, वो एक सिख युवक का पीछा करते हैं और फिर मारपीट करने लग जाते हैं.
मारपीट के बाद कुछ लोग बीच बचाव के लिए यहां पहुंचते हैं जिसके बाद मामला शांत होता है. हालांकि बताया जा रहा है कि एक सिख युवक से इन लोगों की ढोल बजाने को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद मारपीट हो गई.