आगरालीक्स…आगरा में रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी. बिल पास करने के नाम पर मांग रहा था इतने रुपये की रिश्वत, विजिलेंस टीम ने दबोचा
आगरा में आज विजिलेंस टीम ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. अधिशासी अभियंता बिल पास कराने के नाम पर 50 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था. आरोपी अधिकारी के अखलाफ विजिलेंस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
पकड़े गए अधिशासी अभियंता का नाम शरद सौरभ गिरी है. शरद ने ठकेदार से बिल पास करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत ठेकेदार ने विजिलेंस टीम से कर दी. शिकायत पर एक्शन लेते हुए विजिलेंस टीम ने आज जाल फंसाया जिसमें अधिशासी अभियंता शरद फंस गए.