आगरालीक्स ….आगरा के मौसम में आए बदलाव से सर्दी जुकाम के साथ तेज बुखार, मरीजों की सांस भी फूल रही है। इस बार बदले वायरल का संक्रमण।
आगरा में मौसम लगातार बदल रहा है, सुबह ठंड और दिन दोपहर में तेज धूप निकल रही है। इससे वायरल संक्रमण फैलने लगा है। सर्दी जुकाम के साथ तेज बुखार आ रहा है। लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। एसएन के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के डॉ. जीवी सिंह का कहना है कि वायरल बदलता रहता है, इस बार तेज बुखार देखने को मिल रहा है। जिन मरीजों को खांसी है उन्हें सांस लेने में भी परेशानी महसूस हो रही है।
तीन दिन तक तेज बुखार
इस बार वायरल संक्रमण में तीन दिन तक तेज बुखार आ रहा है। साथ ही कमजोरी भी महसूस हो रही है। दवा लेने के बाद भी बुखार नहीं उतर रहा है, तीन से चार घंटे बाद दोबारा बुखार आ रहा है और भूख भी नहीं लग रही है।
ये करें
गर्म पानी से गरारे करें
ठंडे पेय पदार्थ न लें
घर का बना ही खाना खाएं