Agra News : Vishaka Committee Investigation completed in the case of assistant professor accused of molesting a girl student#agra
आगरालीक्स.. आगरा के आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में फंसे असिस्टेंट प्रोफेसर के मामले की जांच पूरी, विवि में गठित विशाखा समिति जांच के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर कुलपति को सौंपेगी।
24 मई को विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क स्थित समाज विज्ञान संस्थान (आइएसएस) की मास्टर आफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) की छात्रा ने असिस्टेंट प्रोफेसर पर छेड़छाड़ करने, गाली गलौज, मारपीट और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए थे। थाना हरीपर्वत में तहरीर दी थी। इस मामले की जांच विशाखा समिति को सौंपी गई। समिति ने 27 मई को पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज किए, करीब एक घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद छात्रा के साथी छात्र छात्राएं, आइएसएस संस्थान के शिक्षक और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए।
सबसे बाद में आरोपित असिस्टेंट प्रोफेसर के बयान दर्ज किए गए। विशाखा समिति की प्रभारी प्रो. विनीता सिंह के अनुसार, जांच पूरी हो गई है, समिति के सदस्य उपकुलसचिव ममता सिंह, अधिवक्ता नम्रता मिश्रा, संस्थान के डॉ. रनवीर सिंह, एनजीओ सदस्य सुमन सुराना के साथ दो छात्रा प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बयान दर्ज करने के साथ ही साक्ष्य जुटाए गए हैं। घटनास्थल भी देखा गया, इसकी रिपोर्ट तैयार कर दो तीन दिन में कुलपति प्रो. आशुरानी को सौंपी जाएगी, जिससे वे आगे की कार्रवाई कर सकें।