Agra News Video: 19th December last date for Online application
Agra News : water logging in School’s & Colonies due to heavy rainfalls in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में रात से गरज चमक के साथ घनघोर बारिश से घरों से लेकर स्कूलों में भरा पानी, जन जीवन अस्त व्यस्त, घरों में कैद हुए लोग। रैनी डे, कैसे जाएं स्कूल।
आगरा में बुधवार रात से तेज बारिश शुरू हो गई, रात 11 बजे के बाद बिजली की गरज चमक के साथ बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। रात में जमकर बारिश हुई। गुरुवार की सुबह भी तेज बारिश के साथ हुई।
बारिश से घरों में कैद हुए लोग
तेज बारिश से कॉलोनियों में जगह जगह पानी भर गया। बारिश में लोग घरों में कैद हो गए, घर से निकलना मुश्किल हो गया। बारिश से भरे पानी के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल सके।
स्कूलों में भी भरा पानी
तेज बारिश से घरों के साथ ही स्कूलों में भी जलभराव हो गया है। सुबह से ही रैनी डे के चलते स्कूल की छुटटी के मैसेज का लोग इंतजार करते हुए, अधिकांश स्कूलों ने रैनी डे का कोई मैसेज नहीं भेजा है।
स्कूल नहीं भेजे बच्चे
तेज बारिश के चलते लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा, अधिकांश क्षेत्रों में बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए वैन भी नहीं आई। इसके चलते बच्चे स्कूल नहीं गए और रैनी डे मना रहे हैं।