Agra News : Water Supply from Sikandara & Jeoni mandi Water work’s hampered #agra
आगरालीक्स …आगरा में त्योहार पर आज और कल पानी का संकट रहेगा, गंगाजल की आपूर्ति कम होगी, इससे सिकंदरा और जीवनीमंडी वाटरवक्र्स से पानी की सप्लाई बाधित हो सकती है।

दीपावली पर घरों में सफाई चल रही है, इससे पानी की मांग 25 प्रतिशत तक बढ़ गई है। ऐसे में पालड़ा, बुलंदशहर से आगरा को हर रोज मिलने वाले 370 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति प्रभावित होने लगी है।
ये है कारण
परियोजना प्रबंधक, गंगाजल प्रोजेक्ट रमेश चंद्र के अनुसार, अपर गंगा कैनाल और मध्य कैनाल से आस पास के जिलों में बारिश से नहरों को नुकसान हुआ है। इसके चलते कैनाल के स्रोत बंद कर दिए गए हैं। पालड़ा बुलंदशहर में गंगाजल की आपूर्ति कम हो गई है, पालड़ा से ही आगरा में गंगाजल भेजा जाता है, इसलिए दो दिन गंगाजल की आपूर्ति बाधित रह सकती है।
पानी का कर लें भंडारण
परियोजना प्रबंधक, गंगाजल प्रोजेक्ट रमेश चंद्र का कहना है कि दो दिन पानी की आपूर्ति पूरे शहर में बाधित हो सकती है। इसलिए पानी का भंडारण कर लें, जिससे समस्या न आए, जैसे ही गंगाजल की आपूर्ति सामान्य होगी, पानी की आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।