आगरालीक्स …आगरा में गंगाजल भरपूर मात्रा में है, करोड़ों का बजट है इसके बाद भी पाइप लाइन बिछाने की धीमी गति है। कार्यों की समीक्षा और जांच के निर्देश।
रविवार को उच्च शिक्षा श्री योगेन्द्र उपाध्याय और धर्मवीर प्रजापति मंत्री कारागार व होमगार्ड की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में जल जीवन मिशन/हर घर जल योजना,जलनिगम, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही नई सड़कों, गड्ढा मुक्ति, सीवर लाइन, आदि कार्यों की समीक्षा बैठक की जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति अत्यंत धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को द्वारा कराये जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा जाँच करते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
दिसंबर तक पूरी कर ली जाए योजना
आगरा पेयजल आपूर्ति योजना फेज- 3 के अंतर्गत 03 नग उच्च जलाशय, 06 नग भूमिगत जलाशय,100 किमी पाइप लाइन एवं 13400 नग पेयजल गृह संयोजन का कार्य पूर्ण कर लगभग 125000 जनसंख्या को शुद्ध पेयजल से लाभान्वित किया जा रहा है, योजना को दिसंबर 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। आगरा पेयजल आपूर्ति योजना फेज -4 के अंतर्गत 04 नग उच्च जलाशय,02 नग भूमिगत जलाशय,98 किमी पाइप लाइन एवं 14000 नग पेयजल गृह संयोजन के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, योजनांतर्गत आंशिक पेयजल आपूर्ति प्रारंभ कर 57000जनसंख्या को शुद्ध पेयजल से लाभान्वित किया जा रहा है, अवशेष भाग में इस माह जलापूर्ति कर लाभान्वित किया जाएगा मा. मंत्री महोदय ने दिसंबर 2023 तक कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया तथा संबंधित जनप्रतिनिधि से भी परामर्श लेकर उस कार्य को शामिल करने के निर्देश दिए।जल जीवन मिशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यदायी संस्था को विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर ढंग से कार्य करने, किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने तथा गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कार्यदायी संस्था को अवशेष कार्यों को ससमय पूर्ण करने तथा पाईप लाईन बिछाने हेतु सड़कों कि की गई खुदाई के पश्चात् उन्हें यथास्थिति अनुरूप सही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित अवधि में कार्यों को पूर्ण नहीं किया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल लाई जायेगी।