आगरालीक्स…आगरा में मौसम बदला. तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई शुरू…जानें कब होगी मानसूनी बारिश…
आगरा में आज शाम को मौसम बदल गया है. तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई है. हालांकि सुबह से ही लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे थे. शाम तक गर्मी का पूरा प्रभाव रहा लेकिन शाम को मौसम बदल गया. कई जगह तेज आंधी आई है. हालांकि बूंदाबांदी के कारण उमस बढ़ गई है.
आईएमडी के अनुसार सोमवार को भी आगरा का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पास रहा है, वहीं रात का तापमान भी बढ़ा हुआ है. यह 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
जानें कब होगी मानसूनी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 23 से 24 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है. गोरखपुर के जरिए यह मानसून यूपी में प्रवेश करेगा. हालांकि आगरा में मानसूनी बारिश 27 से 28 जून तक हो सकता है.