आगरालीक्स..पत्नी रूठ कर चली गई तो पति ने फांसी लगाकर दे दी जान.
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. पत्नी से हुए विवाद के बाद युवक ने यह कदम उठाया है. घरवालों ने उसका शव लटकते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
भाभी से की थी शादी
घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के राठौर नगर मोहल्ला की है. यहां दीवान सिंह रहता था. बड़े भाई की मौत के बाद दीवान ने अपनी ही भाभी से शादी कर ली थी और बड़े भाई के दोनों बच्चों को भी अपना लिया था. लेकिन शराब पीने का आदी दीवान सिंह आए दिन पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. मार्च में भी उसने शराब के नशे में पत्नी की पिटाई की थी. इसकी शिकायत पुलिस में भी की थी. रविवार रात को भी उसने शराब पीकर विवाद किया और पत्नी को पीटा. इस पर नाराज पत्नी किसी रिश्तेदार के यहां चली गई.
दीवान सिंह ने फोन कर उसे बुलाया लेकिन पत्नी ने आने से इनकार कर दिया. इसके बाद दीवान ने घर के आंगन में लगे जाल में साड़ी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. सूचना पर पत्नी और पुलिस दोनों आ गए. पुलिस ने छत के रासते से घर में घुसकर शव को फंदे से उतारा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.