आगरालीक्स…आगरा में अब रक्षाबंधन तक मौसम रहेगा साफ. बारिश के कम चांस, तापमान भी बढ़ेगा. जानिए रविवार को आगरा में कितनी एमएम बारिश हुई और आज कितना रहा तापमान
आगरा में रविवार को हुई झमाझम बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार संडे को आगरा में 41.3 एमएम बारिश दर्ज की गई. दो से तीन घंटे तक बरसात हुई जिसके कारण लोगों को काफी हद तक उमसभरी गर्मी से राहत मिली लेकिन सोमवार को फिर से मौसम साफ हो गया. सुबह कुछ समय के लिए बादल तो छाए लेकिन कुछ ही देर में बादल छट गए और धूप निकल आई. दिन के समय तो तेज धूप निकली जिसके कारण एक बार फिर से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा. जरा सा बाहर निकलने पर शरीर पसीना पसीना होने लगा. इसका असर तापमान पर भी पड़ा है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में अब रक्षाबंधन तक मौसम साफ ही रहेगा. बारिश के चांस तो हैं लेकिन बहुत कम हैं. इसके कारण आगरा का तापमान फिर से बढ़ेगा.14 अगस्त के बाद ही बारिश की संभावना है.