Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Wedding celebrations begin in Agra, Bands, Baaja and Baraat will be seen everywhere from Thursday…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शादियों की धूम शुरू. गुरुवार से हर जगह दिखेगा बैंड, बाजा, बारात का नजारा. आने वाले 17 दिन में 9 दिन तगड़ा सहालग..
आगरा में शादियों की धूम शुरू हो गई है. लगुन सगाई की दावतों की खुशबू बिखरने लगी है. 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के साथ ही आगरा में बैंड, बाजा, बारात के नजारे भी दिखने शुरू जाएंगे. किसी बारात में नागिन का डांस चल रहा होगा तो किसी बारात में शराबी के गाने की धूम पर हर कोई झूमता दिखाई देगा. खैर शादियों का अपना एक अलग मजा है. नवंबर और दिसंबर में 17 दिन के अंदर 9 दिन तगड़ा सहालग है.
शादी की तैयारियों में जुटे लोग
नवंबर और दिसंबर मे होने वाले शादी समारोह के लिए लोगों ने लगभग पूरी तैयारियां कर ली हैं. हलवाई, कैटर्स, मैरिज होम, बैंड बाजा, पंडित पुराहित आदि की बुकिंग पहले से ही कर रखी है. रिश्तेदारों को भी निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक देवोत्थन एकादशी पर आगरा में जबर्दस्त सहालग है. होटल, मैरिज होम, पार्क सभी फूल हैं. एक अनुमान के मुताबिक आगरा में 23 नवंबर को 800 से 1000 शादियां हैं.
शादी की शॉपिंग को बाजार भी फुल
इधर शादी की शॉपिंग को लेकर बाजारों में भी अच्छी खरीददारी हो रही है. दीपावली के बाद भी बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही बनी हुई है जिससे व्यापारियों में भी उत्साह हे. घने बाजारों में भी लोगों की खास भीड़ रही.
नवंबर, दिसंबर में इस दिन सहालग
नवंबर -24,27,28,29
दिसंबर -3,4,7,8,9