आगरालीक्स…सूर्यग्रहण कहां दिखेगा और क्या होगा इसका प्रभाव. जानिए देश के लिए कैसा हो सकता है सूर्यग्रहण…
भारतीय वैदिक ज्योतिष की दृष्टि से सूर्य ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है। क्योंकि ग्रहण की स्थिति में सभी राशियों पर कुछ ना कुछ अशुभ प्रभाव पड़ने की आशंका होती है। इस महीने मंगलवार 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है, जो साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण होगा। ये सूर्य ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगेगा, जिसमें सूर्य नीच के माने जाते हैं। इसके अलावा इस दौरान तुला राशि में सूर्य के साथ चंद्रमा, शुक्र और केतु भी मौजूद रहेंगे। इस तरह सूर्य ग्रहण के समय चतुर्ग्रही योग बनने जा रहा है। साथ ही इन ग्रहों पर राहु की सीधी दृष्टि पड़ेगी और शनि भी इनको देखेंगे। इस कारण कई राशियों पर इस योग का बुरा असर पड़ेगा।तुला राशि का सूर्य सोने के दामों में तेजी लाता है। तुला राशि में ग्रहण हो तो उज्जैन और उसके समीपवर्ती प्रदेश (वर्तमान में मध्य प्रदेश), व्यापारी वर्ग, मरू तथा कच्छ प्रदेश जिसे वर्तमान गुजरात, राजस्थान तथा पाकिस्तान में सिंध प्रान्त कहा जाता यहां के लोगों को कष्ट या कोई अनहोनी घटना होने की आशंका 6 माह तक बनी रहेगी।

सूर्य ग्रहण कहां दिखेगा, कैसा रहेगा प्रभाव ?
भारत में यह खंडग्रास सूर्य ग्रहण दिन में दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर आरंभ होगा और शाम 6 बजकर 32 मिनट भारतीय समय अनुसार सूर्य अस्त के समय समाप्त हो जाएगा भारत के अतिरिक्त यह ग्रहण अधिकतर यूरोप, मध्य पूर्व एशिया तथा उत्तरी अफ्रीका, पश्चिम एशिया तथा उत्तरी हिन्द महासागर में दिखाई देगा। यूरोपीय देशों के लिए यह सूर्यग्रहण अच्छा नहीं है। कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
सरकार कर सकती है बड़ी कार्यवाही, बड़ी हस्तियां होंगी बेचैन
ग्रहण के समय बनने वाली कुंडली में मीन लग्न उदित हो रहा है जिसमें वक्री गुरु पर बुध और शनि की दृष्टि रहेगी। ऐसे में सरकार की नयी आर्थिक नीतिओं तथा सरकारी एजेंसियों की ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ मामलों में कार्यवाही से कुछ बड़ी हस्तियों पर संकट के बादल छाएंगे। इसके अतिरिक्त ग्रहण की कुंडली में अष्टम भाव में सूर्य और चंद्रमा, चतुर्थ में मंगल तथा धन साथ में राहु बड़े नेताओं के लिए कुछ अशुभ संकेत दे रहे हैं दीपावली के अगले दिन मंगलवार को लग रहा यह सूर्य ग्रहण भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकार की कोई बड़ी कार्यवाही का ज्योतिषीय संकेत दे रहा है। इससे कई बड़ी फॉर्म और नामचीन लोगों को बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ेगा जो किसी ना किसी तरह से गलत कार्यों में सक्रिय हैं
प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार वाले पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी व्हाट्सएप नंबर.9756402981,7500048250