आगरालीक्स …आगरा में लड़ाई में युवती ने युवक का कान चबा दिया, कान से अलग हुए टुकड़े को गटक गई, मुकदमा दर्ज।
( Agra Latest News )
आगरा के नगला पदी देवी नगर में रविंद्र यादव के मकान में कई परिवार किराए पर रहते हैं। चार मार्च को घर में रहने वाले एक परिवार के बच्चे का पेपर था, किराएदार रामवीर अपने ई रिक्शा से बच्चे को छोड़ने के लिए गया। उसने बाहर के गेट का ताला खोला और सुबह छह बजे बच्चे को पेपर दिलवाने के लिए चला गया, सुबह के चलते गेट का किसी ने ताला नहीं लगाया।
गाली गलौज के बाद काना कान ( Agra 9th March 2024 News )
आरोप है कि मकान में किराए पर रह रही संजीव और उसकी पत्नी ने गेट का ताला खुला छोड़ने पर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। आरोप है कि गाली गलौज के बाद संजीव ने रामवीर बघेल के हाथ पकड़ लिए और उनकी पत्नी ने कान काट लिया। कान का कुछ हिस्सा अलग हो गया, मकान में रह रहे अन्य किराएदार भी आ गए।
गटक लिया कान का कटा हुआ हिस्सा ( Agra Today News )
लोगों ने कान के हिस्से को देने के लिए कहा, जिससे उसकी सर्जरी कराई जा सके। आरोप है कि राखी ने कान का कटा हुआ हिस्सा भी गटक लिया।
पूलिस कर रही जांच
इस मामले में थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस जांच में जुटी है।