आगरालीक्स ….आगरा में आज रात से 20 घंटे पीएनजी और सीएनजी नहीं आएगी, वैकल्पिक इंतजाम कर लें, आगरा में 80 हजार घरों में पीएनजी से खाना बनता है। छह सीएनजी स्टेशन चलते रहेंगे। ( PNG & CNG Supply disrupt for 20 hours agra )
आगरा में गेल इंडिया लिमिटेड के सिटी गेट स्टेशन टेढ़ी बगिया का मरम्मत कार्य होना है, मरम्मत कार्य के चलते घरों की किचिन और फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी और वाहनों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके चलते 25 सीएनजी स्टेशन में से 19 बाधित रहेंगे। साथ ही पीएनजी की आपूर्ति भी बाधित रहेगी। ( Agra PNG, CNG Supply detail )_
आज रात 10 बजे से बाधित हो जाएगी पीएनजी और सीएनजी की आपूर्ति ( CNG Supply station )
ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज का कहना है कि शनिवार रात 10 बजे से मरम्मत कार्य के लिए पीएनजी और सीएनजी की आपूर्ति बाधित रहेगी, रविवार शाम छह बजे यानी 20 घंटे बाद आपूर्ति सुचारू हो सकेगी।
इन स्टेशनों पर मिलती रहेगी सीएनजी
पीएनजी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी, शहर में 80 हजार पीएनजी के कनेक्शन हैं। वहीं, सीएनजी के 25 स्टेशन हैं, इसमें से कालिंदी विहार, नेशनल हाईवे 19 स्थित कांत फिलिंग स्टेशन, भगवान फिलिंग स्टेान, एक्सप्रेस वे फिलिंग स्टेशन, एनआरएल फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी की आपूर्ति सुचारू रहेगी।