Agra News: Woman commits suicide in Air Force campus in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एयरफोर्स कैंपस में महिला ने किया सुसाइड. फंदे से लटका मिला शव. एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे..
आगरा के एयरफोर्स कैंपस में एक महिला ने सुसाइड कर लिया है. महिला एयरफोर्स परिसर में रहने वाले सार्जेंट की पत्नी है. कमरे में उनका शव फंदे पर लटका मिला. सूचना पर एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस को भी बुला लिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये है मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयरफोर्स परिसर में सार्जेंटके पद पर राजकुमार राना तैनात हे. राजकुमार ने करीब डेढ़ महीने पहले ही एयरफोर्स से रिटायरमेंट ले लिया था, लेकिन वो पत्नी और बच्चों के साथ एयरफोर्स परिसर में ही एमएल स्थित आवास में रह रहे थे.
राजकुमार किसी काम से ट्रेनिंग लेने के लिए बाहर गएहुए थे. घर पर उनकी पत्नी अनामिकाऔर बच्चे थे. आज सुबह जब बच्चे सोकर उठे तो उन्होंने अपनी मां को फंदे पर लटका देखा. यह देखते ही बच्चों की चीख निकल गई. आसपास रहने वाले मौके पर पहुंच गए. सूचना पर एयरफोर्स के अधिकारी भी आ गए. शाहगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जांच की जा रही है.