Accident News: Three students died due to bus collision in Mathura…#mathuranews
आगरालीक्स…मथुरा में बड़ा हादसा, बस की टक्कर से तीन छात्रों की मौत. एक बाइक पर कॉलेज जा रहे थे चार छात्र
आगरा मंडल के मथुरा जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है. बाइक सवार तीन छात्रों की एक्सीडेंट में मौत हुई है. तीनों बाइक से जा रहे थे और ओवरटेक करते समय बस की टक्कर लगने से तीनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.एक छात्र गंभीर रूप से घायल है, उसे आगरा रेफर कर दिया गया है.
भरतपुर के बयाना के रहने वाले रितेश, मुकुल, चेतन और रामनिवास एक ही बाइक से भरतपुर से मथुरा की ओर आ रहे थरे. यह चारों जैसे ही जाजम पट्टी पुलिस चौकी से थोड़ा आगे पहुंचे तभीउन्होंने आगे चल रही इको गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया लकिन ओवरटेक करने के बाद सामने से आ रही प्राइवेट बस ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे रितेश, चेतन और मुकुल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रामनिवास गंभीर रूप से घायल है. चारेां छात्र मथुरा के एक डिग्री कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र थे. चारों अपने कॉलेज जा रहे थे.
हादसे की सूचना के बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए. जहां शवों को देखकर चीख पुकार मच गई.