आगरालीक्स…आगरा में बुलेट बाइक ने पैदल आ रही महिला और उसके परिजनों को मारी टक्कर. महिला की मौत.
आगरा में शुक्रवार शाम को बच्चों व अन्य परिजनों के साथ पैदल घर आ रही एक महिला को बुलेट बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि अन्य परिजन भी चपेट में आकर घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुलेट बाइक को जब्त कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है.
ये है मामला
ट्रांस यमुना कॉलोनी थाना एत्माद्दाला में नितिन गर्ग रहते हैं. इनकी पत्नी निधि गर्ग शुक्रवार शाम को अपनी बेटे 10 साल के शिवांश और बेटी 7 साल की शिवि गर्ग के साथ छलेसर गणेश मंदिर गए थे. इनके साथ भांजा आरव सिंघल पुत्र राजू अग्रवाल व निहारिका पत्नी राजू अग्रवाल भी साथ थे. ये सभी शाम को पैदल छलेसर मंदिर से वापस घर की ओर आ रहे थे. तभी टूंडला की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने इनको अपनी चपेट में ले लिया और टक्कर मार दी. सभी घायलों को कृष्णा हॉस्प्टिल लाया गया जहां चिकित्सकों ने निधि गर्ग को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में पीड़ित पक्ष और बुलेट बाइक सवार युवक के पक्ष के लोगों के बीच विवाद भी हो गया. मौके पर पहुंची पुलि ने बाइक जब्त कर ली है.