Agra News : Woman Doctor Blackmail Case : Police File Chargesheet against Five #agra
आगरालीक्स…. आगरा की महिला डॉक्टर के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने और महिला डॉक्टर को जेल में बंद कुख्यात से चौथ के लिए फोन कराया गया। इस मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ चार्जशीट लगाई है।

आगरा के थाना शाहगंज में 16 मार्च को महिला डॉक्टर ने मुकदमा दर्ज कराया। इसमें आरोप लगाए कि महेश और उसके परिजनों का महिला डॉक्टर के घर आना जाना था। एक दिन महेश और उसके परिजनों ने महिला डॉक्टर को घर बुलाया, घर पर बुलाकर बेहोश करने के बाद आपत्तिजनक फोटो मोबाइल में ले लिए। इसके बाद पांच लाख रुपये की चौथ मांगी गई, चौथ मांगने के लिए महेश ने केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में बंद अपने भाई सुधीर से फोन कराकर धमकी दी गई।
फोटो सोशल मीडिया पर कर दिए वायरल
पांच लाख रुपये की चौथ न देने पर महिला डॉक्टर के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए थे। इसके बाद से महिला डॉक्टर सदमे में आ गई और आगरा छोड़कर चली गईं थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था।
पांच के खिलाफ चार्जशीट
थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही का कहना है कि महिला डॉक्टर को ब्लैकमेल करने के मामले में महेश कुमार उसकी पत्नी वंदना, साली सुमन, रेनू और बहन ममता सिंह के खिलाफ चार्जशीट लगाई गई है। इन पर लगाए गए आरोप सही मिले हैं। इनके द्वारा फोटो वायरल किए गए, कॉल डिटेल भी मिली हैं। जबकि 80 वर्ष की बुजुर्ग किरन देवी की नामजदगी गलत पाई गई।