Agra News : Woman found dead in house, Update whatsapp status #agra
आगरालीक्स…. आगरा में वाटस एप पर युवती ने स्टेटस लगाया हमपे बीती तब जाना कि इंसान पंखे से क्यों लटक जाता है। कमरे में फंदे पर लटका मिला युवती का शव।

आगरा के लवकुश विहार, ककरेठा, सिकंदरा निवासी दीपक शर्मा दिल्ली में नौकरी करते थे, वे शनिवार को अपने घर पर आए थे, पत्नी 32 साल की पूजा शर्मा सहित परिवार के लोगों ने एक साथ खाना खाया। इसके बाद पूजा पहली मंजिल पर अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद दीपक शर्मा कमरे में गया तो अंदर से दरवाजा बंद था, उसने फोन किया लेकिन नहीं उठा। खिड़की से छांक कर देखा तो अंदर पूजा शर्मा का शव पंखे से लटका हुआ था।
वाटस एप पर डाला स्टेटस
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पूजा शर्मा की शादी दीपक शर्मा से 2016 में हुई थी, पूजा नौरंगाबाद कोतवाली इटावा की रहने वाली है और उनका पांच साल का बेटा है। उसकी तबीयत खराब रहती है, इसके चलते भी परिवार में विवाद चल रहा था। सिकंदरा थाने के इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही का कहना है कि पूजा शर्मा ने शनिवार की रात 11 बजे अपने वाटस एप पर स्टेटस लगाया था कि हमपे बीती तब जाना कि इंसान पंखे से क्यों लटक जाता है। इसके कुछ देर बाद ही शव पंखे पर लटका मिला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।