आगरालीक्स ….आगरा में पत्नी को मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाने पर पति पर मुकदमा, तीन महीने पहले हुई शादी, पत्नी बोली पति को सबक सिखाने के लिए की कार्रवाई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पर काउंसिलिंग के लिए पति पत्नी पहुंचे। शादी तीन महीने पहले ही हुई है, पत्नी ने आरोप लगाए कि पति हर रोज मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाता है, फिल्म देखने से मना करने पर परेशान करता है। ऐसा वह शादी के बाद से कर रहा है, पति को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना।
मानसिक और शारीरिक रूप से प्रतातिड़ करने का आरोप
पत्नी ने आरोप लगाए हैं कि जब उसने पति के साथ अश्लील मूवी देखने से मना किया तो पति ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। वह नाराज होकर शादी के एक महीने बाद ही मायके चली आई और अब मायके में रह रही है।
पति बोला पसंद नहीं करती है इसलिए लगा रही है आरोप
काउंसिलिंग में पति ने बताया कि उसकी पत्नी उसे पसंद नहीं करती है, इसलिए इस तरह के आरोप लगा रही है। पहले भी वह इस तरह के आरोप लगा चुकी है। काउंसलर ने दोनों के बीच समझौता कराने के प्रयास किए। दोनों की काउंसिलिंग की लेकिन पत्नी नहीं मानी।
सबक सिखाने के लिए दर्ज कराना है मुकदमा
पत्नी ने काउंसिलिंग के दौरान समझौता करने से मना कर दिया, कहा कि उसे अपने पति को सबक सिखाना है, इसलिए मुकदमा दर्ज कराना चाहती है। काउंसलर ने भी मुकदमा दर्ज कराने की सहमति दे दी।