Agra News: Action on medical store for selling used injections
Agra News : Woman mass molestation, One arrested #agra
आगरालीक्स ….आगरा में साथ काम करने वाली युवती के साथ युवक ने दोस्तों संग मिलकर किया सामूहिक रेप, बच्चेदानी निकलवाई, अरेस्ट।

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली युवती एक फैक्ट्री में काम कर रही थी, वहां उसकी सहकर्मी अलबतिया निवासी डोनी उर्फ दिनेश से घनिष्ठता हो गई। आरोप है कि दिनेश एक दिन युवती को अपने मित्र जफरुददीन के घर ले गया, वहां उसका एक और साथी पंकज मौजूद था। यहां तीनों ने सामूहिक रेप किया। उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए।
बच्चेदानी निकलवाई
आरोप है कि आपत्तिजनक फोटो से युवती का शारीरिक शोषण किया, वह गर्भवती हो गई तो अपने साथ मध्य प्रदेश ले गए। वहां उसकी बच्चेदानी निकलवा दी, विरोध करने पर युवती की बेटी के साथ भी ऐसा ही करवाने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने दिनेश को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।