Agra News: Women sangeet happened after Shiva procession in Balkeshwar Mandir, Agra…#agranews
आगरालीक्स…भोले भांग तुम्हारी मैं घोटत-घोंटत हारी… बल्केश्वर मंदिर में शिव बारात आने के बाद हुआ महिला संगीत. जमकर हुआ नाच—गाना…
बल्केश्वर महादेव मंदिर में शिव बरात आने के बाद रविवार को महिला संगीत का आयोजन किया गया, जिसमें भोलेनाथ के विवाह से संबंधित भजन गाए। महिलाओं ने जम कर डांस भी किया। उन्हें उपहार भी वितरित किये गये। बल्केश्वर मंदिर में रात भर भगवान शंकर और पार्वती के विवाह का आयोजन होता रहा। रात में चार बार आरती हुई। उसके बाद रविवार को सुबह खप्पर पूजन किया गया। दोपहर को महिला संगीत का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने गीत, संगीत की प्रस्तुतियां दी।

उन्होंने गाया-भोला भांग तुम्हारी, मैं घोंटत-घोंटत हारी….बम-बम-बम लहरी….भोले तुम बदल जाओ, जमाना भी बदल गया है। इस मौके आरुषि पांड्या, सुगंधा नागर, वैभवी पंड्या, ममता सिंघल, पारुल अग्रवाल, आदिपिका गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, नीतू, प्रीति अग्रवाल, रेनू, राजकुमारी, संध्या अग्रवाल, नीतू जैन, अंशु जैन आदि महिलाएं शामिल रहीं।