Agra News: 1480 meter long Satrangi Chadar offered on the tomb of Shah Jahan at Taj Mahal…#agranews
आगरालीक्स…ताजमहल पर शाहजहां की कब्र पर चढ़ाई गई 1480 मीटर लंबी सतरंगी चादर. फ्री एंट्री होने पर सुबह से लगी लोगों की भीड़…
ताजमहल पर शाहजहां के 368वें उर्स के आखिरी दिन ताजमहल के अंदर शाहजहां की कब्र पर 1480 मीटर लंबी सतरंगी चादर चढ़ाई गई. खुद्दाम ए रोजा ताजमहल उर्स कमेटी के अध्यक्ष ताहिरउद्दीर ताहिर ने बताया कि सतरंगी चादरपोशी के दौरान ताजमहल में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी. लोगों में उत्साह देखने को मिला. उन्होंने बताया कि यह चादर विभिन्न धर्मों के लोगों द्वारा दिए गए सात अलग—अलग रंगों के कपड़ों से तैयार की गई थी. ताजमहल की मुख्य गुम्बद से बाहर तक इस चादर को हजारों की संख्या में लोगों ने पेश किया.

सुबह से पर्यटकों की लगी भीड़
शाहजहां उर्स को लेकर रविवार को ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री फ्री रही. ऐसे में सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ यहां पहुंचना शुरू हो गई जो कि दिन निकलने के साथ ही और बढ़ने लगी. उर्स के कारण लोगों ने ताज के तहखाने में मौजूद शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को भी देखा. शाम पांच बजे तक 50 हजार के करीब पर्यटक ताजमहल देखने के लिए पहुंच चुके थे.