Agra News: Women stole mobile from shop in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सरेआम दुकान से मोबाइल चोरी. एक बच्ची के साथ आईं महिलाएं. सेल्सगर्ल की नजर हटते ही कर दिया मोबाइल पार. वीडियो वायरल
आगरा में मोबाइल से चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मोबाइल दुकान पर तीन महिलाएं एक बच्ची को लेकर पहुंची और सेल्स गर्ल से मोबाइल दिखाने को कहा. सेल्सगर्ल मोबाइल निकालने के लिए पीछे मुड़ी तभी एक महिला ने शोकेज में रखे मोबाइल को चुपके से उठा लिया और उसे बैग में रख लिया. इसके बाद सभी वहां से चली गईं. रात को जब मोबाइल की काउंटिंग हुई तब एक मोबाइल कम निकला. इस पर सीसीटीवी चेक किए गए जिसमें ये चोरी की घटना सामने आई है.
शमसाबाद रोड पर दौनिया मोबाइल एंड चश्मा नाम से दुकान है. मंगलवार दोपहर को करीब तीन बजे यहां तीन महिलाएं एक बच्ची के साथ आईं. उन्होंने सेल्स गर्ल से मोबाइल दिखाने की बात कही. इस पर सेल्सगर्ल जैसे ही पीछे मुड़कर मोबाइल निकालने लगी. उसी समय उससे दूसरा मोबाइल भी निकालने को कहा और बातों में उलझाए रखा.
इसी बीच मौका पाकर एक महिला ने शोकेज में रखा एक मोबाइल झटके से उठाया और उसे बैग में रख लिया. इसके बाद मोबाइल खरीदने से मना करके निकल गईं. दुकान मालिक मोनू कुमार ने बताया कि रात को दुकान बंद करते समय मोबाइल गिने गए तो एक कम निकला. सीसीटीवी फुटेज देखी तो चोरी की जानकारी हुई. चोरी गए मोबाइल की कीमत 8 हजार रुपये है.