आगरालीक्स…आगरा की खोआ मंडी में ‘मिलावट’ चेक करने पहुंचे अधिकारी. होली से पहले छापा. मिलावटखोरों में भगदड़ मची. 7 नमूने लिए
होली से पहले मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने रावतपाड़ा स्थित खोआ मंडी में छापा मारा है. टीम के यहां पहुंचने पर दुकानदारों में अफरातफरी मच गई. मिलावटखोरों में तो भगदड़ हो गई और वो वहां से खिसक लिए. टीम ने यहां जांच के लिए सात नमूने लिए हैं. अगर जांच में यह नमूने फेल पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी.
होली से पहले मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं. होली पर भारी मात्रा में खोआ का प्रयोग किया जाता है. आगरा सहित अन्य जनपदों के लोग भी खोआ मंडी में खरीददारी के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में मिलावटखोर ऐसे मौके का फायदा उठाते हैं.