Friday , 7 February 2025
Home आगरा Agra News: workshop on management of anemia in pregnancy held in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: workshop on management of anemia in pregnancy held in Agra…#agranews

आगरालीक्स…गर्भावस्था में खून की कमी न सिर्फ गर्भवती बल्कि उसके गर्भ में पल रहे शिशु के लिए भी है खतरनाक. समय—समय पर खून की जांच जरूरी…आगरा में गर्भावस्था में एनीमिया के प्रबंधन पर हुआ मंथन

आगरा आब्सटेट्रिकल एंड गायनेकोलाॅजिकल सोसायटी की ओर से फतेहाबाद रोड स्थित होटल क्रिस्टल सरोवर में गर्भावस्था में एनीमिया के प्रबंधन विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जानकारी दी और मंथन किया। सर्वप्रथम कार्यशाला की शुरूआत एओजीएस कीं अध्यक्ष डाॅ. आरती मनोज ने अतिथियों का स्वागत करके की। कहा कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को खान-पान का विशेष ध्यान रखने के अलावा डाक्टर की सलाह मानकर समय समय पर खून जांच जरूर करानी चाहिए जिससे कि समय रहते आयरन की कमी है तो आयरन की गोली या इंजेक्शन द्वारा या किसी और वजह से खून नही बन रहा तो उसका उपचार समय रहते करना आवश्यक है , नहीं तो ये जानलेवा भी हो सकती है ।

खून की कमी के कारण केवल गर्भवती को ही नहीं बल्कि उनके गर्भ में पल रहे शिशु को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुख्य वक्ता ने तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि कैसे हम खून की मात्रा इंजेक्शन वा गोली लेकर बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इतने बडे़ स्तर पर चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद भी आज 2022 में एनीमिया के प्रबंधन में हम कहां खडे़ हैं। सत्र की अध्यक्षता डाॅ. संतोष सिंघल, डाॅ. सुधा बंसल और डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा ने की। मध्यस्थता डाॅ. अल्का सारस्वत और डाॅ. मीनल जैन ने की।

सचिव डाॅ. सविता त्यागी ने कहा कि एनीमिया के कारण प्रसव के दौरान जटिलताएं बढ़ जाती हैं। अधिक रक्तस्त्राव से गर्भवतियों की जान को खतरा रहता है। इसलिए गर्भावस्था में बेहतर शिशु विकास एवं प्रसव के दौरान रक्तस्त्राव प्रबंधन के लिए महिलाओं में पर्याप्त खून होना जरूरी है। केस आधारित पैनल डिस्कशन हुआ जिसमें डाॅ. उर्वशी, डाॅ. रचना अग्रवाल, डाॅ. सोनल गुप्ता, डाॅ. मेघा गुप्ता शामिल रहीं। संचालन डाॅ. गायत्री गुप्ता ने किया। इस अवसर पर. डा मधु राजपाल, डा सुधा बंसल, डा शर्मिला पंजवानी , डा रत्ना शर्मा, डा कामिनी खुराना डा संगीता बंसल आदि मौजूद रहे.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Snowy winds in Agra dulled the effect of sunshine. Melting cold continues at night and in the morning…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बर्फीली हवाओं ने फीका किया धूप का असर. शूल की...

आगरा

Agra News: 1957 passengers were caught pulling chains in the train without any reason at the stations of Agra division…#agra

आगरालीक्स…आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन सहित आगरा मंडल के स्टेशनों पर 1957 यात्री...

आगरा

Agra News: Secret Navratri ritual completed with Purnahuti and Kanya Puja in Sitaram temple of Agra

आगरालीक्स…आगरा के सीताराम मंदिर में पूर्णाहुति और कन्या पूजन संग गुप्त नवरात्र...

आगरा

Agra News: Annual sports competitions held at Dr. MPS World School, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में हुईं वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताएं....