आगरालीक्स…आगरा में मूवमेंट और साउंड हीलिंग पर होने जा रही वर्कशॉप. लोगों को कराया जाएगा योग, प्राणायाम, साउंड जर्नी और मेडिटेशन..जानिए 5 हजार साल पुरानी चिकित्सा पद्धति साउंड हीलिंग के बारे में….
आगरा में आने वाली एक जुलाई को मूवमेंट और साउंड हीलिंग पर वर्कशॉप होने जा रही है. सोशल वर्कर और योगा टीचर निहारिका कोचर द्वारा आयोजित वर्कशॉप BLISSFUL AWAKENING आगामी एक जुलाई को अवतार मेंशन में होगी. वर्कशॉप के टीचर्स साउंड थेरेपिस्ट जर्मनी के मार्क और आस्ट्रिया के याकूब होंगे. सुबह साढ़े सात से साढ़े नौ बजे तक इस वर्कशॉप में लोगों को योग, प्राणायाम के साथ साउंड जर्नी और मेडिटेशन कराया जाएगा. यहां आने वाले लोगों को साउंड हीलिंग के बारे में जानकारी दी जाएगी और इसके लिए जागरूक किया जाएगा.

5 हजार साल पुरानी है साउंड हीलिंग पद्धति
साउंड हीलिंग लगभग 5 हजार साल पुरानी ऐसी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है जो भावनात्म्क रूप् से मजबूत तो बनाती ही है, शरीर पर भी चमत्कारिक रूप से असर करती है. इसमें छोटे सिंगिंग बॉल से लेकर बड़े सिंगिंग बाउल्स भी होते हैं जिनमें खड़े होकर आप साउंड बाथ ले सकते हैं. इस चिकित्सा में सिंगिंग बाउल्स, गोंग, चाइम्स, ट्यूनिग फॉर्क्सण् गाइडेड वॉयस टिंग्शा बेल, मंत्र आदि का उच्चारण भी होता है. साउंड हीलिंग के दौरान विभिन्न आवृतियों वाले सिंगिंग बाउल्स शरीर के आसपास और शरीर के ऊपर रखकर प्ले की जाती है, जो शरीर की बिगड़ी हुई आवृतियों को रिस्टोर करती हैं. शरीर की ये तरंगें आपको बीमार होने से बचाती हैं. विशिष्ट मंत्र और चक्र साउंड के दीर्घ उच्चारण के माध्यम से खुद को स्वस्थ रख सकते हैं.