आगरालीक्स….. आगरा के जीएमबी मिष्ठान भंडार की जलेबी में कीड़ा निकलने का सीसीटीवी से खुला राज, मिष्ठान विक्रेता से वसूली के लिए रची थी साजिश, दो के खिलाफ मुकदमा।
आगरा के जीवनीमंडी में जीएमबी स्वीटस है। जीएमबी स्वीटस के संचालक रूई की मंडी निवासी विकास गोयल का कहना है कि सात जनवरी को उनकी दुकान पर दो लोग बाहर से आए और दौने में जलेबी दिखाते हुए कहा कि इसमें कीड़े हैं। कर्मचारियों से अभद्रता की, इसका वीडियो बना लिया। नौ जनवरी को अपने साथ 40 से 50 लोगों को साथ लाकर जमकर हंगामा किया।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
सीसीटीवी फुटेज से खुला मामला
इस घटना के बाद जीएमबी स्वीटस के संचालक ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इसमें दोनों युवक बाहर से आते हुए दिखाई दे रहे थे, उन्होंने जलेबी लेने के लिए टोकन भी नहीं लिया। आरोप है कि उनकी जलेबी का आकार भी वैसा नहीं है जिस जलेबी में कीड़ा होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया। इस घटना के बाद से व्यापारियों में आक्रोश था।
दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में जीएमबी स्वीटस के संचालक सहित व्यापारी डीसीपी सिटी विकास कुमार से मिले, उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाए। आरोप लगाया कि वसूली करने के लिए जलेबी में कीड़े होने की साजिश रची गई। जांच के बाद थाना छत्ता पुलिस ने ऋषभ शुक्ला और आकाश दीक्षित के खिलाफ गाली गलौज करने, धमकाने के साथ ही रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
श्री राम पूड़ी वाले के यहां सब्जी में छिपकली मामले में भी दर्ज हुआ था मुकदमा
इसी तरह का मामला श्री राम पूड़ी वाले के यहां सामने आया था। ग्राहक बनकर पहुंचे युवकों ने सब्जी में छिपकली होने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इसका वीडियो बना लिया था, सीसीटीवी में मामला खुल गया था और थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया था।