आगरालीक्स…आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल में लगी योग की क्लास. शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक हुआ अहसास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल में योग शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सकों के साथ ही स्टाफ के लिए लगी क्लास में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास किया गया। सर्वप्रथम शिविर का उद्घाटन रेनबो ग्रुप के चेयरमैन डाॅ. आरएम मल्होत्रा और प्रमुख त्रिपद कौर बिंद्रा ने अपने आशीवर्चनों और सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ की। रेनबो आईवीएफ कीं प्रमुख डाॅ. जयदीप मल्होत्रा ने योग साधना से नए जुड़ने वालों को प्रोत्साहित किया। कहा कि योग साधना से न सिर्फ निरोगी रहा जा सकता है बल्कि रोग होने के बाद ठीक भी हुआ जा सकता है। इसलिए यह आवश्यक है कि सिर्फ इस एक दिन नहीं बल्कि योग को नियमित रूप से करें।

वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डाॅ. आरसी मिश्रा ने कहा कि योग का अर्थ ही जोड़ना है। इस वर्ष की थीम है मानवता के लिए योग यानि मानवीय रिश्तों के बीच भी संतुलन बनाना है। निदेशक डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि योग हमारी संस्कृति और जड़ों से जुड़ा हुआ है, इसलिए स्वस्थ और खुशहाल बनने के लिए योग काफी असरदार है। योग गुरू विनयकांत नागर ने सभी से योगासन कराए। संचालन मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डाॅ. राजीव लोचन शर्मा ने किया। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहनें, विकास कक्कड़, डाॅ. मनप्रीत शर्मा, डाॅ. सेमी बंसल, डाॅ. प्राची मेहता, डाॅ. आकांक्षा अरोड़ा, डाॅ. विशाल गुप्ता, डाॅ. विजय गुप्ता, डाॅ. सोनम पांड्या, डाॅ. राजेश शर्मा, डाॅ. मो. आहद, डाॅ. अनीता, राकेश आहूजा, लवकेश गौतम, अंकुर गांगुली, आदित्य कुमार तिवारी,जगमोहन गोयल, अमोल, सुगड़ सिंह आदि मौजूद थे।