आगरालीक्स…आगरा में मिलावटी खाने के सामानों और नकली दवाओं की शिकायत 14 जुलाई को कर सकते हैं.
जनपद में विधान परिषद की मिलावटी खाद्य पदार्थों व नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु समिति का दो दिवसीय दौरा 13 जुलाई और 14 जुलाई को हो रहा है। कोई भी संस्था,एनजीओ,आमजन समिति के समक्ष अपनी शिकायत/ समस्या, सुझाव का आवेदन दे सकते हैं
प्रशासन द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार जनपद में विधान परिषद की खाद्य पदार्थों में मिलावटी एवं नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु समिति का 13 जुलाई को दो दिवसीय भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। समिति द्वारा 14 जुलाई को सर्किट हाउस में 11 बजे उक्त विषय पर जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक से पूर्व कोई भी संस्था, एनजीओ आमजन अपनी शिकायत/समस्या,सुझाव समिति के समक्ष दे सकता है।