Wednesday , 15 January 2025
Home टॉप न्यूज़ Agra News: Young man called at 3 o’clock in the night, dead body found in the morning…#mathuranews
टॉप न्यूज़

Agra News: Young man called at 3 o’clock in the night, dead body found in the morning…#mathuranews

आगरालीक्स…फोन पर बुलाकर प्रेमी का कत्ल. रात को 3 बजे बुलाया युवक, सुबह अर्धनग्न हालत में मिला शव

आगरा के रहने वाले एक युवक के मथुरा में कत्ल का मामला सामने आया है. सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला. युवक का मथुरा की रहने वाली युवती से प्रेम था. रात को प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमिका से फोन कराकर युवक को वहां बुला लिया. युवक के वहां पहुंचने पर प्रेमिका के परिजनों ने उसे कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटा और फिर उसे मरणासन्न हालत में खेत में फेंक दिया. जहां तड़प तड़प कर उसकी मौत् हो गई. सूचना पर पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

ये है पूरा मामला
घटना मथुरा के थाना मगोर्रा के सौंख कस्बे के पास स्थित सोन गांव की है. ग्रामीणों को आज सुबह एक कपास के खेत में युवक का शव मिला. उसकी जेब से उसका पहचान पत्र मिला जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त 23 वर्षीय गोविंद पुत्र कालीचरण निवासी खंदौली, आगरा के रूप में हुई. मृतक युवक अर्धनग्न हालत में था और उसके शरीर पर बुरी तरह के चोट के निशान थे. सूचना पर पुलिस और मृतक युवक गोविंद के परिजन वहां पहुंच गए.

गांव के युवती से था अफेयर
गोविंद के भाई सत्येंद्र ने बताया कि गोविंद का सोन गांव की रहने वाली युवती से अफेयर था. गोविंद मगोर्रा के पास एक ढाबे पर काम करता था तभी से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. वे दोनों घरवालों और ग्रामीणों से छुपकर मिलते थे. इसकी जानकारी जब लड़की के घरवालों को हुई तो उन्होंने रात को तीन बजे युवती से फोन कराकर उसे अपने पास बुला लिया. रात को जब युवक वहां पहुंचा तो युवती के भाई और पिता ने उसे पकड़ लिया और उसके कपड़े उतारकर बांधकर बुरी तरह से पीटा. आरोप है कि युवक को तब तक पीटा गया जब तक उसकी मौत न हो गई और फिर उसके बाद शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra Weather: IMD expressed the possibility of rain for two days in Agra

आगरालीक्स…आगरा में सुबह कोहरा, दिन में धूप और शाम को गलन भरी...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Green expressway will be built between Agra and Aligarh, map ready…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से अलीगढ़ का सफर होगा आसान. ग्रीन एक्सप्रेस वे बनेगा. सिर्फ...

टॉप न्यूज़

Harsha Richhariya was seen as a Sadhvi in ​​Maha Kumbh

आगरालीक्स…महाकुंभ मेले से साध्वी वेश में यह सुंदर महिला सोशल मीडिया पर...

टॉप न्यूज़

Agra Weather: The mood of the weather changed after the rain in Agra. Cold winds freed people from shivering…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदला. ठंडी हवाओं ने...