Agra News: Young man took 15 year old girl with him…#agranews
आगरालीक्स…बेटी रोजाना खाने जाती थी चाउमीन. एक दिन चाउमीन वाला ले गया उसे अपने साथ…अब हो रही दोनों की तलाश…
आगरा मंडल के मैनपुरी जिले में एक किशोरी को युवक अपने साथ ले गया है. किशोरी की मां ने बताया कि उसकी बेटी अक्सर चाउमीन खाने के लिए जाती थी. एक दिन चाउमीन वाला युवक उसे अपने साथ ले गया. महिला की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. किशोरी की तलाश शुरू कर दी है.
सदर कोतवाली की रहने वाली एक महिला ने तहरीर दी है. उसने पुलिस को बताया कि उनकी 15 साल की बेटी खरपरी रोड पर चाउमीन की ठेल पर चाउमीन खाने के लिए जाती थी. यह ठेल औरैया के गांव पहाड़पुर का रहने वाला संदीप कुमार लगाता था. जनवरी में आरोपी चाउमीन वाला संदीप उनकी बेटी को अपने साथ लेकर चला गया. पता चला कि वह उसे औरैया स्थित अपने घर ले गया है. इस पर जब परिजन औरैया गए तो वहां की पुलिस ने मामला मैनपुरी का होने की कहकर लौटा दिया.
महिला की शिकायत पर मैनपुरी की सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी संदीप के खिलाफ किशोरी को अगवाल कर ले जाने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और जांच और तलाश शुरू कर दी है.