आगरालीक्स…आगरा में मरने के लिए स्ट्रेची ब्रिज से यमुना में कूदा युवक, लेकिन टीले पर अटक गया. फिर चिल्लाने लगा—बचाओ…बचाओ….
आगरा में बुधवार को अजब गजब मामला सामने आया. स्ट्रेची ब्रिज से मरने के लिए यमुना में कूदा एक युवक टीले पर जाकर फंस गया. फंसने के बाद वह मौत् को भूल गया और बचाओ…बचाओ चिल्लाने लगा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएसी की फ्लड कंपनी को जानकारी दी और करीब तीन घंटे रेस्क्यू के बाद युवक को यमुना से बाहर निकाल लिया.
युवक प्रकाश नगर का रहन वाला गिरीश था. गिरीश ने पुलिस को बताया कि उसके चार बच्चे हैं. वह मजदूरी करता है और खर्च नहीं निकल पाता है. आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. इससे परेशान होकर वह रात करीब 9 बजे स्ट्रेची ब्रिज पहुंचा और मरने के लिए यमुना में कूद गया. यमुना के बीच में एक टीला है जिस पर पानी कम था. गिरीश इस टीले पर जाकर फंस गया और आगे नहीं बह सका. यहां पर उसे जिंदगी का होश आया और उसने जान देने का इरादा बदल दिया. टीले पर खड़ा होकर वह मदद के लिए चिल्लाने लगा.
मोतीमहल के कुछ लोगों ने युवक को यमुना में चिल्लाते हुए देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. चौकी प्रभारी रामबाग गजेंद्र सिह ने 15वीं बटालियन की फ्लड कंपनी को बुलाया और पीएसी कर्मी मोटरबोट की मदद से टीले तक पहुंचे. इसके बाद गिरीरश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.