Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
Agra News: The wall of the building collapsed in Belanganj. You too will be shocked after watching the video…#agranews
आगरालीक्स…बेलनगंज में भरभराकर गिरी बिल्डिंग की दीवार. वीडियो देखकर आप भी दहल जाएंगे.
आगरा के बेलनगंज में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक बिल्डिंग की दीवार भरभराकर नीचे गिर गई. गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सता था. सोशल मीडिया पर बिल्डिंग गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह सालों पुराने कई मंजिला मकान हैं. अब इन मकानों की मरम्मत का काम चल रहा है. वीडियो में एक तीन मंजिला मकान की एक तरफ की दीवार गिरती हुई दिखाई दे रहा है. चंद सेकेंड में पूरी दिवारी जमींदोज हो गई.
एक दुकान से बनाया गया वीडियो
वीडियो में पुराना तीन मंजिला मकान और उसके बगल में खाली प्लाट और उसके बगल में एक और मकान दिखाई दे रहा है. वीडियो सामने बनी एक दुकान से बनाया गया है, जिस तरह की दीवार गिरी है वीडियो बनाने वालों के भी होश उड़ गए. कुछ सेकेंड का वीडियो बनाने के बाद दुकान के अंदर चले गए.
मंत्री पुत्र मौके पर, मदद का आश्वासन
बेलनगंज क्षेत्र के सेक्सेरिया इंटर कॉलेज के पास बिल्डिंग धराशाई होने की सूचना पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के निर्देश पर उनके बेटे डॉ. अलौकिक उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद कराने का भरोसा दिलाया. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों से बात कर मलबे को हटवाने एवं पीड़ित परिवार को मदद देने के लिए प्रयास किये.