Agra News: Youth arrested with suspected drugs worth Rs 1.26 lakh, medical store raided…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक युवक थैले में संदिग्ध दवाएं रखकर कर रहा था सप्लाई. एक सूचना और हुआ बड़ा खुलासा. 1.26 लाख की दवाएं जब्त, 9 नमूने जांच को भेजे
आगरा के खेरिया मोड़ पर एक युवक थैले में दवाएं लेकर सप्लाई कर रहा था. ड्रग विभाग को इसकी सूचना मिली कि ये दवाएं संदिग्ध है. इस पर टीम ने युवक को अरेस्ट कर लिया. युवक ने बताया कि उसने यह दवाएं टेढ़ी बगिया के एक मेडिकल स्टोर से खरीदी हैं. इस पर टीम ने रात को ही मेडिकल स्टोर को खुलवाया और दवाएं जब्त कीं. टीम को युवक के पास से 98 हजार की तो वहीं मेडिकल स्टोर से 28 हजार रुपये की संदिग्ध दवाएं मिली हैं. इनको जब्त कर लिया गया है और यहां से 9 दवाओं के सैंपल जांच को भेजे गए हैं.
सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक थैले में भरकर दवाएं सप्लाई कर रहा है. ड्रग विभाग ने मौके पर जाकर युवक को पकड़ लिया. उसका नाम वसीम निवासी मंटोला है. टीम ने इसके पास से 98 हजार की दवाएं जब्त की. जब इन दवाओं के बारे में वसीम से जानकारी की गई तो उसने बताया कि उसने यह दवाएं टेढ़ी बगिया स्थित एक मेडिकल स्टोर से खरीदी हैं. इस पर टीम ने टेढ़ी बगिया स्थित मेडिकल स्टोर रामबक्श फार्मेसी पर छापा मारा. इसका संचालक सलालुदृदीन उर्फ सादिक है. टीम को यहां से जो दवाएं मिलीं उनमें से कई दवाएं युवक के पास से भी मिलान हुई हैं. मेडिकल स्टोर स्वामी कागज और दवाओं की खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी नहीं दे सका. टीम ने मेडिकल स्टोर से 28 हजार रुपये की दवाएं जब्त की हैं और 9 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. अस्सिटेंट कमिश्नर ने बताया कि दवाओं के नमूनों की जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी. पूरे मामले में जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.