आगरालीक्स…आगरा में एलआईसी बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से गिरकर 27 साल के आशीष की मौत. किसी ने फेंका या खुद कूदा…जानिए क्या है पुलिस का कहना
आगरा के संजय प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से आज एक युवक की गिरने से मौत हो गई. युवक की मौत कैसे हुई, क्या उसने सुसाइड किया या फिर उसे किसी ने फेंका, इसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस को सातवीं मंजिल की सीढ़ी से उसका बैग मिला. इसमें उसका मोबाइल व अन्य कागज व सामान मिला है. कागजों के आधार पर मृतक युवक की शिनाख्त 27 वर्षीय आशीष बधौतिया निवासी जलेसर अड्डा मस्जिद के रूप में की गई है. पुलिस ने मृतक के परिजनेां को सूचना दी है.
आज सुबह संजय प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से एक युवक नीचे गिरा. वह नीचे रखे गमलों पर आकर गिरा. यहां एक आटो चालक ने उसे देखा तो आनन—फानन में उसे उठाकर मेडिकल कॉलेज की इमजरेंसी ले गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो युवक का बैग सातवीं मंजिल की सीढ़ी पर रखा मिला. बैग में उसका आधार कार्ड और मोबाइल रखा हुआ था. बताया जाता है कि मोबाइल में लगातार किसी का फोन आ रहा था.
इस संबंध में डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का कहना है कि आशंका जताई जा रही है उसने बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड किया है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. युवक की मृत्यु हादसा है या सुसाइड, इसकी जांच की जा रही है. परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी कि वो यहां क्यों आया था.