Agra News: Children’s Day celebrated with pomp in Central Agra
Agra News: Two youth riding a bike died in a car collision in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक्सीडेंट ने होली की फीकी. कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों बाइक सवारों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
हादसा सोमवार शाम पिनाहट में हुआ है. गांव विप्रावली तिकोनिया स्थित पिनाहट राजाखेड़ा मार्ग पर बीच का पुरा में रहने वाला शैलेंद्र पुत्र रनवीर अपने साथ अजय पुत्र टिल्लू के साथ कस्बा से अपने गांव जा रहे थे. तभी सामने से आ रही तेज कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए. ग्रामीणों ने सीएचसी पहुंचाया जहां से आगरा रेफर किया गया. एसएन में उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.