आगरालीक्स …आगरा में एक छात्रा का फेसबुक और इंस्टाग्राम हैक कर भैजे जा रहे अश्लील मैसेज, छात्रा की एकाउंट हैक करने वालों से शादी में हुई थी मुलाकात। ( Youth meet in Marriage hack girl student social media accounts)
आगरा के सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली डीएलएड की छात्रा पिछले वर्ष दिसंबर में एक शादी समारोह में गई थी, वहां उसकी मुलाकात गोपालपुरा के रहने वाले दो सगे भाईयों से हुई, दोनों युवकों ने छात्रा पर दोस्ती करने का दबाव बनाया लेकिन उसने इन्कार कर दिया।
फेसबुक और इंस्टाग्राम किए हैक
छात्रा के परिजनों का आरोप है कि युवकों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम हैक कर लिया, इसके बाद अश्लील मैसेज भेजने लगे, छात्रा को जब पता चला तो उसके होश उड़ गए। उसे अलग अलग नंबर से फोन किया, छात्रा ने जब मोबाइल नंबर ब्लाक करना शुरू कर दिया तो दोनों भाईयों ने धमकी देना शुरू कर दिया।
तमंचा लेकर पहुंचे घर
आरोप है कि दोनों भाई तमंचा लेकर 22 जून को छात्रा के घर पहुंच गए, स्थानीय लोगों के एकजुट होने पर उन्हें भागना पड़ा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।