Agra News : Zomato delivery boy falls in drain, Rescued, Video viral#Agra
आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में भारी बारिश के बीच जोमेटो डिलीवरी ब्वाय बाइक के साथ नाले में गिरा, रस्सी की मदद से डिलीवरी ब्वाय को बाहर निकालने का वीडियो वायरल हो रहा है। ( Agra News : Zomato delivery boy falls in drain, Rescued, Video viral)
आगरा में मंगलवार से लगातार बारिश हो रही है। सड़कों से लेकर कॉलोनियों और घरों में पानी भर गया है। ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो लोहामंडी क्षेत्र का गुरुवार रात का वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो में आर्डर लेकर जा रहा डिलीवरी ब्वाय बाइक सहित नाले में गिर गया।
डिलीवरी ब्वाय के साथ ही बाइक को बाहर निकाला
डिलीवरी ब्वाय के नाले में गिरने पर स्थानीय लोग आ गए, उन्होंने पहले डिलीवरी ब्वाय को बाहर निकाला, इसके बाद बाइक को बाहर निकाला। डिलीवरी ब्वाय का नाम जतिन बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।