आगरालीक्स… आगरा में सब्जियों के भाव बेलगाम, फल सस्ते। सेब-टिंडे एक भाव। कश्मीरी नश पर करेले भारी। आम अभी आम। आलू के हैं नखरे।
बारिश के मौसम में आई एक दम तेजी
बारिश में सब्जियों की कीमतों में खासी तेजी आई है। फलों की कीमत में कमी हुई है। बाजार में हिमाचल प्रदेश के सेब आ गया है, जो इस समय सब्जियों की कीमत से कम चल रहा है।
सेब की कीमत 80 रुपये किलो से शुरू

बेलनगंज तिकोनिया के फल विक्रेता प्रकाशचंद्र माहौर का कहना है कि बाजार में सेब इस समये 80 से 120 रुपये किलो है औऱ अच्छा सेब 140 रुपये तक है। कश्मीरी नश भी अभी आई है, जो 100 से 120 रुपये किलो है।
मौसमी, संतरा, पपीता, केले जैसे लेलो वैसे भले
मौसमी, संतरा, पपीता 40 से 50 रुपये किलो के बीच चल रहा है, जो इस समय सब्जियों से भी सस्ता चल रहा है। केले वही अपने 40 रुपये से 50 रुपये दर्जन के भाव पर चल रहे हैं। न सावन सूखे और न भादों हरे। हां श्रावण मास के सोमवार पर जरूर फल विक्रेता ज्यादा पैसे वसूल लेते हैं।
आम अभी भी आम पर कुछ दिन का मेहमान
आम अब विदा ले रहा है। बाजार में अब लंगडा और चौंसा आम बिक रहा है। बाजार में इसकी कीमत 120 रुपये के आसपास चल रही है। आम अब कुछ दिन का मेहमान है।
आलू के दाम फिर बढ़े, नहीं हो रही कीमत कम

बात अगर सब्जियों की करें तो सब्जियों के राजा आलू के भाव कोरोना काल से बढ़ने के बाद मामूली कमी आने के बाद एक बार फिर बढ़ गए हैं। आलू बाजार में 25 रुपये किलो से लेकर 35 रुपये किलो तक बिक रहा है। आलू मार्च के महीने में नई फसल आने पर जरूर सस्ता हुआ था लेकिन इसकी कीमत फिर बढ़ गई है।
मौसमी सब्जियों ने मुंहफाड़े, टमाटर जरूर नरम
बाजार में टमाटर के दाम में जरूर कमी आई है। टमाटर 30 रुपये से 40 रुपये किलो बिक रहा है। अच्छी प्याज भी 20 से बढ़कर 25 से 30 रुपये किलो हो गई है। मौसमी सब्जियां भी महंगी हुई हैं। टिंडे, ककरौंदा सौ रुपये किलो, करेले 80 से 100 रुपये किलो के भाव चल रहे हैं। धनिया तो काफी महंगा हो गया है।
सब्जियों की कीमत मोहल्ले के हिसाब से बढ़ती-घटती
सब्जियों की कीमतों में हर जगह अंतर मिलेगा। कॉलोनी में ढकेल बाला आता है तो कीमत और ज्यादा हो जाती है। दुकान पर सब्जी की थोड़ा-बहुत कीमत में अंतर रहता है।