Agra News: Rotary Club Agra gave information about safe touch
Agra: No fees, No report card in School, 40% children changed schools# agranews
आगरालीक्स…आगरा में 40 प्रतिशत बच्चों ने चेंज कर दिए स्कूल. बिना फीस क्लियर किए नहीं दिए जा रहे बच्चों के रिपोर्ट कार्ड. नया सेशन शुरू होते ही स्कूलों में एडवांस फीस जमा करने के आदेश.
स्कूल की फीस अभी भी टेंशन
कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में पिछले साल का पूरा सेशन आनलाइन पढ़ाई में ही बीत गया. एक मार्च से स्कूल खोले गए लेकिन 23 दिन बाद ही प्रदेश सरकार ने स्कूलों को बंद करने के आदेश सुना दिए. अब 11 अप्रैल तक प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के स्कूल बंद हैं. स्कूलों में इस समय बच्चों के रिपोर्ट कार्ड देने के लिए पेरेंट्स को बुलाया जा रहा है लेकिन पिछले साल की बकाया फीस क्लियर न करने पर रिपोर्ट कार्ड नहीं दिया जा रहा है. पेरेंट्स से साफ—साफ कहा जा रहा है कि पिछले साल का बकाया पहले क्लियर करो, इसके बाद ही बच्चे का रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा. ऐसे में बच्चों का रिपोर्ट कार्ड लेने के लिए पेरेंट्स को स्कूल फीस भरनी पड़ रही है. कई स्कूलों में तो अभी तक पेरेंट्स और स्कूलों के बीच फीस का विवाद चल रहा है. पेरेंट्स कुछ महीनों की फीस माफ करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि कई स्कूलों ने एक से दो महीने की फीस माफ कर दी है लेकिन जिन बच्चों की फीस पूरे साल या छह महीने तक की बकाया रह गई है उनके पेरेंट्स को अब रिपोर्ट कार्ड पाने के लिए पूरी फीस जमा करनी पड़ रही है.
40 प्रतिशत बच्चों ने चेंज कर दिया स्कूल
स्कूलों में फीस का विवाद अभी भी बना हुआ है. जिन पेरेंट्स ने पिछले सेशन में कोई फीस जमा नहीं की थी उन्होंने अपने बच्चों के स्कूल चेंज कर दिए हैं. एक स्कूल प्रबंधक के अनुसार उनके स्कूल से करीब 40 प्रतिशत बच्चों ने पिछले सेशन की फीस जमा नहीं की है और उन्होंने गली—मोहल्लों में संचालित होने वाले स्कूलों से फर्जी टीसी बनवाकर अपने बच्चों का एडमिशन दूसरे स्कूलों में करा लिया है. उनका कहना है कि पेरेंट्स को फीस जमा करनी चाहिए. स्कूलों में भी स्टाफ होता है, टीचर्स होते हैं उनके खर्चे भी निकाले जाते हैं. अगर पेरेंट्स इस तरह फीस जमा नहीं करेंगे तो इसका असर स्कूल के सभी सदस्यों पर पड़ेगा.
नये सेशन में पहले फीस
इधर नया सेशन शुरू होते ही स्कूल मैनेजमेंट द्वारा बच्चों के पेरेंट्स से सेशन की शुरुआत से ही एडवांस फीस जमा करने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि अभी स्कूल बंद हैं और जिस तरह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है उस हिसाब से आने वाले समय में भी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद रहने के आदेश आ सकते हैं. ऐसे में स्कूलों में जल्द ही आनलाइन पढ़ाई फिर से शुरू करने की तैयारियां भी हो रही हैं. लेकिन इन सबसे पहले फीस जमा करने के लिए कहा जा रहा है.