आगरालीक्स…आगरा के स्कूलों में नये सेशन की पढ़ाई भी आनलाइन शुरू. 15 से 20 प्रतिशत तक स्कूल फीस भी बढ़ी. एडवांस फीस की डिमांड.
आनलाइन ग्रुप से जोड़े जा रहे बच्चे
सरकार द्वारा आगरा सहित पूरे प्रदेश में 30 अप्रैल तक स्कूल बंद करने के आदेश के बाद स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है. कई स्कूलों में तो सरकार के आदेश के आने से पहले ही नये सेशन की पढ़ाई आनलाइन शुरू करा दी गई थी. अब बाकी स्कूलों ने भी आनलाइन ग्रुप दोबारा स्टार्ट कर दिए हैं और बच्चों को नये क्लास में जोड़कर पढ़ाई शुरू करा दी गई है. स्कूल संचालकों का कहना है कि अभी सरकार का आदेश स्कूल बंद करने को लेकर 30 अप्रैल तक है. ऐसे में अप्रैल और मई में आनलाइन ही पढ़ाई कराई जाएगी. अगर सरकार द्वारा स्कूल खोलने को लेकर आदेश आते हैं तो गर्मियों की छुट्टियों के बाद एक जुलाई से बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा.
15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ गई फीस
नये सेशन में स्कूलों ने बच्चों की फीस 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ा दी है. यही नहीं इस बार साल में दो बार होने वाला डवलपमेंट चार्ज भी बढ़ा दिया गया है. स्कूल संचालकों का कहना है कि पिछले साल फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी इसके अलावा एक से दो महीने की फीस भी कोविड को देखते हुए माफ की जा चुकी है. कई पेरेंट्स ने इस फीस बढ़ोतरी को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. उनका कहना है कि स्कूल संचालकों को इस बार भी कोविड को देखते हुए फीस नहीं बढ़ानी चाहिए.
40 प्रतिशत बच्चों ने चेंज किया स्कूल
कोविड 19 महामारी के कारण पिछले साल कई पेरेंट्स अपने बच्चों की स्कूल फीस जमा नहीं कर पाए. ऐसे में साल के अंत में एक साथ बडी और इकट्ठी फीस जमा करने को लेकर भी वह असमंजस में नजर आए. ऐसे में कई पेरेंट्स ने अपने बच्चों के स्कूल चेंज कर दिए हैं.