आगरालीक्स….आगरा की दो नवजात बच्चियां आक्सीजन पर. परिजनों की अपील-बचा लो बच्चियों को. डाॅक्टर ने कहा बैकअप जब तक, तब तक पूरा प्रयास…
आगरा में आक्सीजन की क्राइसिस चरम पर पहुंच गई है. आक्सीजन की कमी के कारण अस्पतालों द्वारा नये कोरोना मरीजों को भर्ती करने से मना किया जा रहा है तो वहीं पहले से भर्ती मरीजों के तीमारदारों से अपने मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए कहा जा रहा है. प्रशासन द्वारा आक्सीजन की उपलब्धता को लेकर पूरे प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. आक्सीजन की भारी समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है.
आगरा के बोदला स्थित डाॅ. अरुण चाइल्ड केयर अस्पताल में दो नवजात बच्चियां इस समय आक्सीजन पर हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों बच्चियां जुडवां हैं और इस समय आक्सीजन पर हैं.़ इस संबंध में डाॅक्टर अरुण से बात की गई तो उनका कहना है कि दो बच्चियां हैं. इनमें से एक का वजन एक किलो है तो दूसरी का वजन 950 ग्राम है. दोनों बच्चियां इस समय वेंटीलेटर पर हैं और आक्सीजन पर हैं. उनका कहना है कि हमारे पास आक्सीजन का जितना बैकअप है उसके जरिए हमारे द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है. हम अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हैं कि दोनों बच्चियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो. इधर बच्चियों के दोनों परिजन पहले से ही चिंतित हैं. उनके द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि हमारी बच्चियों को बचा लो.