आगरालीक्स…(11 May 2021 Agra) आगरा में शराब की दुकान खुलते ही शराब की लेने को लगी लोगों की लाइनें. कार्टन के कार्टन तक बिके…देखें फोटो
तीन घंटे ही खुली दुकानें
आगरा में मंगलवार सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक यानी तीन घंटे के लिए शराब की दुकानें खोल दी गई हैं. डीएम के आदेश जारी होने के बाद से आज सुबह दुकानें तय समय पर खोली गईं, लेकिन उससे पहले ही दुकानों के बाहर शराब खरीदने के लिए लोग दिखाई देने लगे. दुकान खुलते ही लाइन लगना शुरू हो गई. कई लोग तो शराब का पूरा कार्टन तक ले जाते हुए दिखाई दिए. नेशनल हाइवे हो या फिर शहर का कोई भी रोड. जहां—जहां शराब की दुकानें थी लोग लाइन में लगे हुए ही दिखाई दिए.
कोविड नियमों का हुआ पालन
शराब की दुकानों पर आदेशों के अनुसार कोविड गाइडलाइंस का पालन किया गया. शराब की बिक्री करने वाले मास्क लगाए हुए थे और सेनेटाइजर भी रखा हुआ था. वहीं शराब खरीदने वाले भी मास्क लगाकर पहुंचे. वे नहीं चाहते थे कि उन्हें बिना शराब के वापस लौटना पड़े. इसके अलावा मॉडल शॉप की कैंटीन बंद रखी गई. लोगों को लाइन में लगाकर और एक निश्चित दूरी में खड़ा करके ही शराब की बिक्री की गई.