आगरालीक्स…आगरा फार्मा एसोसिएशन ने पुलिसकर्मियों के बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर बांटे. कोरोना से बचाव के लिए पुलिस का जताया आभार…
आम लोगों को कोरोना से बचाने के लिए पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. कोरोना वॉरियर्स बने इन पुलिसकर्मियों का आभार आगरा फार्मा एसोसिएशन ने किया है. सोमवार को आगरा फार्मा एसोसिएशन के सदस्य थाना हरीपर्वत पहुंचे. यहां उन्होंने क्षेत्राधिकारी दीक्षा सिंह से मुलाकात की और पुलिसकर्मियों के बचाव के लिए मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया. इस दौरान एसोसिएशन से महेश अग्रवाल, ओमप्रकाश, पुनीत कालरा, सुन्दर लाल चेतवानी, सुनील गुप्ता,अभिषेक अग्रवाल, सुशील आदि उपस्थित थे.
