आगरालीक्स…(30 October 2021 Agra News) आगरा में त्योहार पर एक्टिव हुई पुलिस. मार्केट्स में भीड़ में घुसने वाले संदिग्धों पर रखी जा रही नजर. वाहनों की चेकिंग भी तेज
कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था
आगरा में त्योहारों का समय नजदीक आने के साथ ही मार्केट्स में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैं. एक दिन पहले ही एसएसपी सुधीर कुमार सिह ने इस संबंध में पुलिस को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं. शहर के मुख्य बाजारों में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई हैं. हर किसी संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है, खासकर चैन स्नेचर और जेबकतरों पर, जो कि भीड़ में मौके का फायदा उठाते हैं. इसके अलावा शहर में आने वाले वाहनों की भी चेकिंग तेज हो गई हैं. हर वाहन की चेकिंग की जा रही है. बता दें कि आगरा के नवागत एसएसपी ने कमांड संभालते ही शहर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने एक दो दिन में ही शहर के थानों में जाकर भी निरीक्षण किया है. इस समय त्योहारों का समय चल रहा है. ऐसे में आगरा के एसएसपी सुधीर सिंह का कहना है कि त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौकस होगी. मार्केट्स में गश्त चालू रहेगी. भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही हे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि त्योहार के समय बाजारों में भीड़ है ऐसे में पुलिस इस बात पर ध्यान रख रही है कि कहीं किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी लोगों को तो नहीं है. ये भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी कि मार्केट्स आने वाली महिलाओं और बच्चों को आवागमन में कोई बाधा न हो. इसके अलावा आगरा के बॉर्डर्स पर भी चेकिंग बढ़ाई गई है.
यातयाता व्यवस्था ठीक रखना प्राथमिकता
इसके अलावा एसएसपी का कहना है कि त्योहार के कारण बाजारों में भीड़ है इसके अलावा मेट्रो जैसी निर्माण परियोजनाएं भी शहर में चल रही हैं. जिसके कारण जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. हमारा पूरा प्रयास शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखना है.
व्यापारियों के लिए पुलिस करेगी मदद
इस दौरान एसएसपी ने ये भी कहा कि व्यपारियों की सुरक्षा पुलिस के लिए काफी अहम है. अगर कोई व्यापारी बैंक तक बड़ा कैश ट्रांजेक्शन करने के लिए पुलिस की मदद चाहता है तो हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हर वो व्यक्ति को पुलिस की सुरक्षा दी जाएगी जो कि पुलिस से मदद मांगेंगा.