आगरालीक्स ….आगरा में किराए पर प्रोपर्टी, कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट और व्यापार में पैसा लगवाने वाले बिल्डर प्रखर गर्ग को पुलिस के अरेस्ट करने के बाद बिगड़ी तबीयत। एसएन में भर्ती।
द्वारिका पुरम कॉलोनी, आगरा हाईवे निवासी बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ अगस्त 2021 में बाग फरजाना निवासी अधिवक्ता अनुराग गुप्ता ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें बिल्डर प्रखर गर्ग, उनकी पत्नी और भरतपुर हाउस निवासी कारोबारी अरुण कुमार सोढ़ी पर आरोप लगाए कि जाल में फंसाने के बाद व्यापार में लगाने के नाम पर रुपये लिए गए। अधिवक्ता अनुराग गुप्ता का आरोप है कि रुपये लेने के बाद कोई मुनाफा नहीं हुआ, मूल रकम भी वापस नहीं की गई। चेक किया गया वह भी बाउंस हो गया।
ढ़ाई करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
अधिवक्ता अनुराग गुप्ता ने बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ ढ़ाई करोड़ की धोखाधड़ी का थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ ढ़ाई करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गैर जमानती वारंट जारी हुए थे।
बिल्डर को किया अरेस्ट, तबीयत बिगड़ने पर भर्ती
थाना हरीपर्वत के इंस्पेक्टर का मीडिया से कहना है कि बिल्डर प्रखर गर्ग को अरेस्ट कर मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां सीने में दर्द की समस्या होने पर एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।