आगरालीक्स.. आगरा में बडा सेक्स रैकेट पकडा गया है, 13 युवती और तीन युवकों को पुलिस ने अरेस्ट किया है, इनसे पूछताछ की जा रही है।
आगरा के ताजगंज क्षेत्र में कई होटल हैं, इन्हीं होटल के पास आवासीय कॉलोनी में तीन कमरे किराए पर लेकर सेक्स रैकेट चल रहा था। यहां बाहर से युवतियां लाई गईं थी और सेक्स रैकेट संचालिका युवकों से संपर्क कर देह व्यापार का धंधा कर रही थी। ताजगंज पुलिस ने रविवार शाम को छापा मारा, छापे से भगदड मच गई।
संचालिका सहित 13 युवतियां पकडी
पुलिस ने छापे में 13 युवतियों को पकडा है, इसमें से 2 संचालिका हैं, ये देह व्यापार करा रहीं हैं। पुलिस ने 12 युवतियों को हिरासत में लिया है, इनसे पूछताछ की जा रही है, जिससे यह पता चल सके कि इन्हें कौन लेकर आया था और कितने समय से ये देह व्यापार में संलिप्त थी।
तीन युवकों को पकडा
पुलिस के छापे के दौरान कमरे से युवक भागने लगे, पुलिस ने तीन युवकों को अरेस्ट कर लिया, इन्हें जेल भेजा जा रहा है।